यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 30 जुलाई 2024

क्या रत्नो की जगह जड़ धारण करने से फायदा होता है?

प्राचीन भारतीय ज्योतिष शास्त्र में रत्नों से ज्यादा महत्व जड़ियों को दिया गया है । किसी भी ग्रह को अनुकूल बनाने के लिए उसकी दशा अंतर्दशा में ताज़ी जड़ी दाहिने हाथ की बांह पर पहननी चाहिए । उस ग्रह से संबंधित जड़ी उसी ग्रह के वार को या गुरु पुष्य योग में लाकर पहननी चाहिए ।

ग्रह जड़ ी

1. सूर्य -विल्वमूल

2. चंद्र -खिरनी मूल

3. मंगल - अनंतमूल

4. बुध -विधारा की जड़

5. शुक्र -सिंहपुछ की जड़

6. शनि -बिच्छोल की जड़

7. राहु -चंदन की जड़

8. केतु -अश्वगंध की जड़

9. गुरु -भारंगी/केले की जड़

अच्छे से अच्छे परिणाम के लिए जड़ को 1 सप्ताह बाद बदल देना चाहिए तथा नई जड़ धारण कर लेना चाहिए ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya