यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 30 जुलाई 2024

मूंगा रत्न पहनने के क्या फायदे होते हैं?

 

रत्नों को हमेशा ग्रहों के अनुसार धारण करना चाहिए, ज्योतिषों की मानें तो हर ग्रह के अपने रत्न होते हैं इसके अलावा यदि आपके कुंडली में कोई ग्रह नकारात्मक प्रभाव दे रहा है या यूं कहें की कोई ग्रह निर्बल स्तिथि में है तो उसे मजबूत करने हेतु एवं उसका शुभ फल प्राप्त करने हेतु रत्न को धारण करने की सलाह दी जाती है इसी प्रकार यदि किसी व्यक्ति के कुंडली में मूंगा नकारात्मक प्रभाव दे रहा है तो ऐसी स्तिथि में मूंगा रत्न धारण करना चाहिए ।

मूंगा रत्न क्या है ?

मूंगा रत्न मंगल का प्रतिनिधित्व करने वाला रत्न है जो मूंगा के सकारात्मक प्रभावों की प्राप्ति करवाता है, मंगल को पराक्रम का कारक माना गया है जिस प्रकार बृहस्पति गुरु हैं, सूर्य राजा हैं उसी प्रकार मंगल को देवों के सेनापति होने का अभिमान प्राप्त है ये रक्त एवं उत्साह के कारक माने गए हैं, जहां ये विवाह एवं शुभ प्रसंगों में बाधा डालते हैं वहीं ये पराक्रम एवं शक्ति भी प्रदान करते हैं। हमारे जीवन में मंगल ग्रह का निर्बल एवं शक्तिशाली होना यह अत्यधिक प्रभावित करता है।

अनुभवी लोगों का मानना है मूंगा रत्न को सही विधि से एवं अपने वजन के अनुसार धारण करने से यह जातक को करोड़पति भी बना देता है तो कुल मिलाकर हम यह कह सकते हैं की यह रत्न किस्मत बदल देने वाला रत्न है।

असली मूंगा रत्न की पहचान —

आज के समय में असली रत्नों की पहचान अत्यंत आवश्यक हो गई है क्योंकि नकली रत्न पहनने के कोई लाभ नहीं है इसलिए यदि आप अपने पैसे खर्च कर रहे हैं तो रत्नों की पहचान अवश्य कर लें, कुछ उपाय हैं जिनके माध्यम से असली मूंगा रत्न की पहचान कर सकते हैं —

  1. यह सभी रत्नों से अधिक चिकना होता है, इसलिए इसे हाथों में लेने से यह फिसलता है ।
  2. यदि मूंगा रत्न रक्त के समीप रक्खा जाए तो यह पूर्ण रूप से रक्त को सोख लेता है।
  3. असली मूंगा पर पानी की बूंदे रुकती हैं इसके विपरित नकली मूंगे पर फिसल जाती है ऐसा इसलिए है क्योंकि नकली मूंगा प्लास्टिक का होता है।
  4. ओरिजनल मूंगा जलाने पर उसमें से बाल जलने की सुगंध आती है ।
  5. यदि मूंगा रत्न को मैग्नीफाइंग ग्लास द्वारा देखा जाए तो उस पर सफेद रेखाएं दिखाई देती हैं ।
  6. असली मूंगा रत्न कांच पर घिसा जाए तो वह बिलकुल भी आवाज नहीं करता एवं इस पर हाइड्रोक्लोरिक एसिड डालने पर झाक बनता है।

ये कुछ उपाय हैं जिनके माध्यम से ओरिजनल मूंगे की पहचान कर सकते है ।

मूंगा रत्न धारण करने के चमत्कारी फायदे ?

  1. इस रत्न को चांदी, सोना या तांबें में धारण करने से बुरी नजर से छुटकारा मिलता है एवं भूत प्रेत आदि के भय हमेशा के लिए समाप्त हो जाते हैं ।
  2. मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों को इसे अवश्य धारण करना चाहिए इसे धारण करने से उन्हें अत्यंत लाभ प्राप्त होगा ।
  3. मूंगा रत्न पहनने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है एवं दूसरों के प्रति ईर्ष्या समाप्त होती है।
  4. मानसिक थकावट एवं उदासी पर नियंत्रण पाने के लिए मूंगा अवश्य धारण करें ।
  5. कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर इंजीनियर, हथियार बनाने वाले, सर्जन करने वाले, पुलिस, डॉक्टर, आर्मी आदि के लोगों को मूंगा धारण करने से विशेष प्रकार का लाभ मिलता है ।
  6. यदि आप आलसी हैं तो आपको मूंगा अवश्य धारण करना चाहिए इसे धारण करने से आलस से हमेशा के लिए छुटकारा पाया जा सकता है।
  7. यदि किसी व्यक्ति को रक्त से संबंधित समस्याएं हैं तो उसे मूंगा अवश्य धारण करना चाहिए इसे धारण करने से अत्यंत लाभ मिलेगा ।
  8. पीलिया एवं मिर्गी रोगियों के लिए मूंगा धारण करना अत्यधिक लाभकारी है।
  9. यदि आपके जीवन में अनेकों प्रकार की परेशानियां आ रहीं है और आप चाहते हैं की उनसे आपको छुटकारा मिले तो ऐसी स्तिथि में आपको मूंगा धारण करना चाहिए ।
  10. मूंगा नेतृत्व क्षमता में वृद्धि करता है और भविष्य में आने वाली चुनौतियों से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है।
  11. लोगों के मान्यता अनुसार यदि गर्भवती स्त्री मूंगा रत्न धारण करे तो गर्भावस्था के शुरुआती 3 महीनों में गर्भपात की संभावना अत्यधिक कम हो जाती है।
  12. वे बच्चे जो कुपोषण से पीड़ित हैं उन्हें लाल मूंगा धारण करना चाहिए यह उनके लिए लाभकारी है।

ओरिजनल लैब प्रमाणित मूंगा कहां से खरीदें ?

इसके अलावा हमारे यहां सभी प्रकार के रत्न, उपरत्न, रुद्राक्ष, सभी प्रकार की पूजा की सामग्री, जड़ी बूटी एवं हवन ऑनलाइन और ऑफलाइन कराए जाते हैं।

Call and Whats'app — 9414129498

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya