गर्मी के दिनों में नाक से खून आने का कारण एवं घरेलू उपयोग.....
चिलचिलाती गर्मी और तेज धूप में अक्सर नाक से खून आने की समस्या होती है. अगर इसको लेकर लापरवाही की जाती है तो यह गंभीर भी हो सकता है. आयुर्वेद अनुसंधान के मुताबिक, नाक से खून आने की समस्या का कारण गर्मी के तापमान में नाक में सूखापन हो सकता है. नाक में कई तरह की रक्त वाहिकाएं पाई जाती हैं, जो नाक के आगे और पीछे की सतह के काफी करीब होती हैं. जब नाक सूखती है तो ये खून की नलियां फैल जाती हैं. इस वजह से खून आने लगता है. साइनोसाइटिस की समस्या की चपेट में रहने वालों में भी यह समस्या देखी जाती है। इसे नकसीर कहते हैं।
▪️▪️क्यों आता है नाक से खून...
गर्मियों में तापमान ज्यादा होता है, इस वजह से गर्म हवाएं चलती हैं, जिसकी वजह से नाक अंदर से सूख जाती है और नलियां फैलने लगती हैं और नाक से ब्लड आने लगता है।इसलिए जब भी धूप में निकलें तो मुंह ढककर ही जाएं. साइनस की समस्या की चपेट में रहने वाले भी अक्सर इस समस्या से परेशान रहते हैं।गर्मी में नाक से खून आए तो घबराएं नहीं...
▪️▪️नाक से खून आने से बचने का घरेलू इलाज.....
◼️सरसो का तेल....
नाक से खून आने की समस्या का सबसे अच्छा समाधान सरसो का तेल है. रात में सोते समय सरसो का तेल हल्का गुनगुना करके दो से तीन बूंद नाक में डालकर सोएं. धीरे-धीरे समस्या खत्म हो जाएगी.
◼️सरसो का तेल और प्याज का रस....
प्याज का रस आयुर्वेद में औषधि के तौर पर भी इस्तेमाल होता है. इसमें फाइबर, पोटेशियम, कैल्शियम, विटामिन बी और एंटी-ऑक्सीडेंट मिलता है. आयुर्वेद के मुताबिक, प्याज का रस नाक में डालने से नकासीर से राहत मिल सकती है. 2 से 3 बूंद प्याज का रस नाक में डालना चाहिए.
◼️मुंह से सांस लेने की कोशिश करें....
धूप में निकलते ही अगर अचानक ही नाक से खून आने लगे तो परेशान होने की बजाय मुंह से तेज सांस लें. धीरे-धीरे आपको आराम मिल जाएगा.
◼️बर्फ का इस्तेमाल करें....
अगर नाक से ब्लड आना नहीं रूक रहा है तो बर्फ के टुकड़े को एक कपड़े में लपेटकर नाक के ऊपर लगाकर लगाएं. इससे जल्दी ही आराम मिल जाएगा.
◼️बेल के पत्ते....
बेल के पत्ते का रस पानी में मिलाकर हर दिन सेवन करें. इसमें विटामिन ई पाया जाता है, जो इस समस्या को खत्म कर सकता है।
जय श्री कृष्णा, ब्लॉग में आपका स्वागत है यह ब्लॉग मैंने अपनी रूची के अनुसार बनाया है इसमें जो भी सामग्री दी जा रही है कहीं न कहीं से ली गई है। अगर किसी के कॉपी राइट का उल्लघन होता है तो मुझे क्षमा करें। मैं हर इंसान के लिए ज्ञान के प्रसार के बारे में सोच कर इस ब्लॉग को बनाए रख रहा हूँ। धन्यवाद, "साँवरिया " #organic #sanwariya #latest #india www.sanwariya.org/
यह ब्लॉग खोजें
रविवार, 28 अप्रैल 2024
नाक से खून आने से बचने का घरेलू इलाज
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
function disabled
Old Post from Sanwariya
-
▼
2024
(347)
-
▼
अप्रैल
(63)
-
▼
अप्रैल 28
(19)
- जीरा, धनिया और सौंफ़ (CCF) - परम पाचक चाय
- मान्यता है कि काशी की मणिकर्णिका घाट पर भगवान शिव ...
- इसी साल जनवरी में कर्नाटक के मंगलुरू में स्वामी को...
- ‘अजीर्ण होने पर जल-पान औषध है। भोजन पच जाने पर अर...
- पारस पीपल के औषधीय गुण - चर्म रोगों में लाभकारी..
- नाक से खून आने से बचने का घरेलू इलाज
- पंचगव्य घृत घी रूप में एक आयुर्वेदिक महा औषधि है य...
- मोदी और नायडू का झगड़ा भी यही था कि नायडू देश की ट्...
- धरती पर एक ऐसा लोक जहां कलयुग की अभी तक नहीं हुई ए...
- मोदी के तेवर बदल गयें हैं और भाषण भी, क्या मोदी भट...
- ममता बनर्जी - मोदी जी.ऐक बात शे बाहुत तौकलीफ हुआ.आ...
- भगवान मोदी को सद्बुद्धि दें जो 75 साल की आयु में य...
- सामान्य तौर पर एकादशी के दिन चावल नहीं खाई जाती है...
- केरल के ईसाई तो "जाग गए", यानी कुछ समय पहले खुलकर ...
- मित्रों आपके इलाके में यदि कोई मुस्लिम आईएएस आईपीए...
- जब भगवान शंकराचार्य ने एक चांडाल को अपना गुरु बनाया
- स्टीकर जिहाद –असल जीवन में भाजपा से कोई लेना देना ...
- यह सबक है जो हिंदू लड़की कहती है मेरा अब्दुल ऐसा न...
- आयुर्वेद के अनुसार देसी गाय का "गौ मूत्र" एक संजीव...
-
▼
अप्रैल 28
(19)
-
▼
अप्रैल
(63)
- ► 2023 (420)
- ► 2022 (477)
- ► 2021 (536)
- ► 2020 (341)
- ► 2019 (179)
- ► 2018 (220)
- ► 2012 (671)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.