पंचगव्य घृत क्या है ?.....
पंचगव्य घृत घी रूप में एक आयुर्वेदिक महा औषधि है या ऐसे भी कह सकते हैं कि वह एक चमत्कारिक तुरंत असर करने वाली महा औषधि है।
इस आयुर्वेदिक औषधि का उपयोग मस्तिष्क को शक्ति देने ,पाचन शक्ति बढ़ाने ,मिर्गी के इलाज ,रक्त शोधन व पित्त विकार कैंसर जैसे हजारों रोगों को दूर करने में किया जाता है । अगर एक स्वस्थ व्यक्ति निरंतर इसका सेवन करता है तो 60 साल का व्यक्ति भी 30 वर्ष का लगने लगता है। चेहरे पर सूर्य के जैसी चमक आ जाती है।
पंचगव्य घृत बनाने की विधि .....
दशमूल, त्रिफला, हल्दी, दारुहल्दी, कूड़े की छाल, सतौना की छाल, अपामार्ग, नील, कुटकी, अमलतास, कठगूलर के मूल, पुष्करमूल और धमासा ये 24 औषधियां 10-10 तोले लेकर 32 सेर जल में मिलाकर क्वाथ करें।
चतुर्थांश जल शेष रहने पर उतारकर छान लें। फिर भारंगी, पाठा, सोंठ, काली मिर्च, पीपल, निसोंत, समुद्रफल, गजपीपल, पीपल, मूर्वा, दन्तीमूल, चिरायता, चित्रकमूल, काला सारिवा (अनन्तमूल), सफेद सारिवा, रोहिष घास, गन्धतृण, चमेली के पत्ते सब 1-1 तोले मिला जल में पीसकर कल्क करें। फिर क्वाथ, कल्क के साथ गाय के गोबर का रस, दही, दूध, गोमूत्र और गोघृत 2-2 सेर मिलाकर मन्दाग्नि पर घृत सिद्ध करें।
और अंतिम में इसमें स्वर्ण की भावना दें।
▪️▪️पंचगव्य घृत सेवन विधि ....
पंचगव्य घृत को सुबह 10 ml की मात्रा में गुनगुने पानी, और गाय के दूध के साथ खाली पेट लिया जा सकता है।
इस घृत को लेने के बाद, कम से कम एक घंटे तक कुछ भी (चाय, कॉफी या नाश्ता) नहीं लेना चाहिये ।
पंचगव्य घृत के फायदे व उपयोग ....
1-पंचगव्य घृत अपस्मार, उन्माद, सूजन, उदररोग, गुल्म, बवासीर, पाण्डु, कामला, भगंदर इत्यादि रोगों में लाभदायक है।
2- पंचगव्य घृत चातुर्थिक ज्वर को नष्ट करता है।
3-पंचगव्य घृत का प्रवेश धातुओं में सरलतापूर्वक हो जाता है। मस्तिष्क के भीतर आम, विष, कफ, कृमि या कीटाणु की स्थिति हुई हो, उसे यह घृत जला डालता है या नष्ट कर देता है। इस हेतु से रोगी को श्रद्धासह पथ्य पालन पूर्वक 2- 4 मास तक इस घृत का सेवन कराया जावे तो भगवान् धन्वन्तरिजी रोगी को नि:संदेह आरोग्यता प्रदान करते हैं।
5-अपस्मार और उन्माद पीड़ित कई रोगियों को इस घृत का सेवन सफलतापूर्वक कराया गया है और हमें घृत ने यश दिलाया है।
यह पंचगव्य घृत अपस्मार और उन्माद केi रोगी के लिए आशीर्वाद रूप श्रेष्ठ औषधि है। यद्यपि जीर्णावस्था और तीक्ष्णावस्था दोनों में प्रयुक्त होता है। तथापि जीर्णावस्था में इसके सेवन की विशेष आवश्यकता रहती है।
जीर्णावस्था में लीन विष को नष्ट करने, वायु के प्रति बंध दूर करने, मन और इन्द्रियों की विकृति को दूर कर प्रकृति को सबल बनाने तथा चिन्ता को नष्टकर मन को प्रसन्न रखने की आवश्यकता है। वे इस पंचगव्य घृत से होते हैं।
जय श्री कृष्णा, ब्लॉग में आपका स्वागत है यह ब्लॉग मैंने अपनी रूची के अनुसार बनाया है इसमें जो भी सामग्री दी जा रही है कहीं न कहीं से ली गई है। अगर किसी के कॉपी राइट का उल्लघन होता है तो मुझे क्षमा करें। मैं हर इंसान के लिए ज्ञान के प्रसार के बारे में सोच कर इस ब्लॉग को बनाए रख रहा हूँ। धन्यवाद, "साँवरिया " #organic #sanwariya #latest #india www.sanwariya.org/
यह ब्लॉग खोजें
रविवार, 28 अप्रैल 2024
पंचगव्य घृत घी रूप में एक आयुर्वेदिक महा औषधि है या ऐसे भी कह सकते हैं कि वह एक चमत्कारिक तुरंत असर करने वाली महा औषधि है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
function disabled
Old Post from Sanwariya
-
▼
2024
(357)
-
▼
अप्रैल
(63)
-
▼
अप्रैल 28
(19)
- जीरा, धनिया और सौंफ़ (CCF) - परम पाचक चाय
- मान्यता है कि काशी की मणिकर्णिका घाट पर भगवान शिव ...
- इसी साल जनवरी में कर्नाटक के मंगलुरू में स्वामी को...
- ‘अजीर्ण होने पर जल-पान औषध है। भोजन पच जाने पर अर...
- पारस पीपल के औषधीय गुण - चर्म रोगों में लाभकारी..
- नाक से खून आने से बचने का घरेलू इलाज
- पंचगव्य घृत घी रूप में एक आयुर्वेदिक महा औषधि है य...
- मोदी और नायडू का झगड़ा भी यही था कि नायडू देश की ट्...
- धरती पर एक ऐसा लोक जहां कलयुग की अभी तक नहीं हुई ए...
- मोदी के तेवर बदल गयें हैं और भाषण भी, क्या मोदी भट...
- ममता बनर्जी - मोदी जी.ऐक बात शे बाहुत तौकलीफ हुआ.आ...
- भगवान मोदी को सद्बुद्धि दें जो 75 साल की आयु में य...
- सामान्य तौर पर एकादशी के दिन चावल नहीं खाई जाती है...
- केरल के ईसाई तो "जाग गए", यानी कुछ समय पहले खुलकर ...
- मित्रों आपके इलाके में यदि कोई मुस्लिम आईएएस आईपीए...
- जब भगवान शंकराचार्य ने एक चांडाल को अपना गुरु बनाया
- स्टीकर जिहाद –असल जीवन में भाजपा से कोई लेना देना ...
- यह सबक है जो हिंदू लड़की कहती है मेरा अब्दुल ऐसा न...
- आयुर्वेद के अनुसार देसी गाय का "गौ मूत्र" एक संजीव...
-
▼
अप्रैल 28
(19)
-
▼
अप्रैल
(63)
- ► 2023 (420)
- ► 2022 (477)
- ► 2021 (536)
- ► 2020 (341)
- ► 2019 (179)
- ► 2018 (220)
- ► 2012 (671)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.